फेस पर ब्लीच कैसे करे

फेस पर ब्लीच कैसे करे

थ्रेडिंग , वैक्सिंग इन सबसे सरल तरीका है ब्लीचिंग का | ब्लीच का सबसे ज्यादा हम दोबारा उसी बालों को कलर करने के लिए कर सकते है |
यह एक असान सरल तरीका है जो की कस्टमर द्वारा ज्यादा मांग की जाती है | ब्लीच का असर दो घंटे के बाद होता है |

Material

  • Bleach Cream
  • Water
  • Cold water
  • Cotton
  • Cleansing Milk
  • neck band

Most Important Point

  • ब्लीच करने से पहले कस्टमर का एलेर्जी टेस्ट जरूर करे |
  • यदि कोई कस्टमर बार बार ब्लीच करता हो तो उसका एलेर्जी टेस्ट जरूर करें |

एलेर्जी टेस्ट कैसे करें

आप पहले थोड़ी सी ब्लीच कस्टमर के कान के पीछे या हाथ में लगा कर चेक करें अगर उसे किसी भी प्रकार की जलन या खुजली नहीं होती तो कस्टमर के लिए ब्लीच सही है | अगर जलन हो रही तो बिलकुल भी न करे | और हाँ अगर फेस पर पिम्पल तो भी ब्लीच न करें | अगर कस्टमर को ब्लीच सूट नहीं करती तो कभी कभी न करे |

Method

  • अब सबसे पहले ब्लीच बॉक्स में एक एक्टिवेटर पाउडर होता है उसे ब्लीच क्रीम के साथ थोड़ा सा अच्छी तरह से मिक्स करें |
  • अब कस्टमर को एक चेयर पर बैठाये |
  • सबसे पहले माथे पर हेयर बैंड बांधे | इसके बाद उसके फेस को क्लींजिंग मिल्क क्रीम से साफ़ करें |
  • अब ब्लीच को फेस पर लगाए और इसे कम से कम 10 मिनट तक फेस पर लगा रहने दें |
  • इसके बाद थोड़ी सी क्रीम हटा कर देखे कलर अच्छे से आया की नहीं |
  • अगर नहीं तो थोड़ी देर क्रीम और लगी रहने दे |
  • इसके बाद कॉटन या टॉवल को गीला करके फेस को क्लीन कर दें |
  • फिर ठन्डे पानी से फेस को धो लें |
  • दो घंटे तक फेस पर कोई साबुन या फेस वाश का यूज़ न करें |

सुझाव

  • चेहरे में पिम्पल हो तो ब्लीच बिलकुल भी न करें |
  • यदि ब्लीच बहुत जरूरी है तो जहाँ पर पिम्पल हो वहाँ पर कोल्ड क्रीम और बाकि जगह पर ब्लीच लगाएंगे |
  • ब्लीच करने से पहले एलेर्जी टेस्ट जरूर करें |
  • ब्लीच क्रीम का यूज़ ध्यान से ही करें वर्ना स्किन जलने का डर रहता है |

For more Beauty Click here

By Diksha Kushwaha

Hi , My Name is Diksha Kushwaha. I love to write beauty tips content and food recipes.