बदलते फैशन ट्रेंड के साथ आजकल साड़ी पहनने के कई नए और खूबसूरत तरीके ईजाद गए है |रेडीमेड साड़ियां भी बाजार में है | इनमें से शरीर की बनावट के अनुसार कोई स्टाइल चुनकर आप अपने लुक को बदल सकती है |
Choose saree for body type
एप्पल शेप
अगर आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी है और निचला हिस्सा पतला है, तो ऐसी शारीरिक बनावट वालों पर एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां जचेंगी | सिल्क साड़ियां भी आप पर जचेंगी | जॉर्जेट या नेट की साड़ी पहनने से बचें, क्योँकि इनसे आपका ऊपरी हिस्सा ज्यादा बड़ा नजर आएगा | शरीर का ऊपरी हिस्सा संतुलित दिखें, इसके लिए लम्बे ब्लाउज पहनें, जिनमें आपकी कमर ढकी रहे |
पीयर शेप
अगर आपके शरीर का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्सा के मुकाबले ज्यादा भारी है, तो आप शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पहने | इसमें आप अपेक्षाकृत पतली नजर आएंगी | खूबसूरत बॉर्डर, छोटे प्रिंट, और एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां आप पर खूब जचेंगी, लेकिन मर्मेड कट वाली साड़ियां पहनने से बचें |

बनाना शेप
अगर आपके शरीर का ऊपरी और निचला हिस्सा कर्वी न होकर अपेक्षाकृत फ्लैट है, तो आप कॉटन, सिल्क, ऑर्गेंज़ा, हैवी एम्ब्रॉयडरी या लहंगा साड़ी अपने लिए ले सकती है | इनके साथ अच्छा रहेगा |
इसी तरह अगर आपके शरीर का ऊपरी और निचला हिस्सा दोनों बराबर आकार के है और कमर पतली है, तो जॉर्जेट, शिफॉन, नेट, ब्रोकेड, सिल्क हर किसी में जलवे बिखेर सकती है | गाढ़ें रंग और क्रिस -क्रॉस ब्लाउज और खूबसूरती को बढ़ाएंगे |
इसे भी जानें :-
भारी शरीर वाली महिला का बड़े प्रिंट और आड़ी धारियों वाली जॉर्जेट, शिफॉन तथा क्लफ लगी साड़ी पहनने से आकर्षण बढ़ जाता है | लेकिन ऐसी महिला ढीला -ढाला पेटीकोट न पहनकर टाइट फिटिंग वाला पेटीकोट ही पहनना चाहिए |
अगर आप पतली है, तो गहरे रंग की साड़ी अधिक जचेगी | लम्बें कद की महिलाओं पर चौडे बॉर्डर की तथा साड़ी विपरीत रंग का ब्लाउज ज्यादा जचेगा | छोटे कद की महिला एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज पहनें, तो ज्यादा जचेंगी | बड़े बॉर्डर आड़ी धारियों वाली साड़ी से बचें |
For more post Click here