Benefits of curd for hair

अगर आप बालों को लंबे और मजबूत बनाना चाहती हैं तो घर पर भी बहुत सी ऐसी रेमेडीज को ट्राई किया जा सकता है जो बालों की सेहत के लिए अच्छी रहती हैं। इनमें अंडे, लस्सी और दही बहुत सी चीजें शामिल होती हैं। बालों के लिए दही भी काफी लाभदायक होती है। इससे बाल झड़ना भी बंद हो जाते हैं और काफी तेजी से विकसित होना शुरू होते हैं। इससे आप लंबे और घने बालों की इच्छा पूरी कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं बालों में दही लगाने के फायदे-
Benefits of curd for hair

डैंड्रफ से पाएं छुटकारा
- बालों में दही लगाने से हमेशा रहने वाली रूसी आपके बालों से चली जाती है |
- और बार बार नहीं होती है |
सफेद बालों से पाए राहत
- अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद होने लगे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं।
- बालों को वापिस काला करने और काला बनाए रखने के लिए आप दही का प्रयोग कर सकती हैं।
बालों के बढ़ाने के लिए है लाभदायक
- अपने बालों में दही लगाने का तरीका काफी आसान और सिंपल है।
- आपको केवल एक कटोरी में दही लेना है और हाथों या एक ब्रश की मदद से इसे लगाए ।
- इसके बाद जब तक यह थोड़ा सूख नहीं जाता तब तक लगा रहने दें।
- लगभग आधे घंटे तक बालों को ऐसे ही रखे।
- इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें और कंडीशनर कर लें।

Disclaimer
आपकी स्किन , बाल और आपका शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अन्यथा हमारी कोई जिमेदारी नहीं होगी |
For more beauty tips Click here