फेस वाश के बारे में
मुँहासे और पिंपल्स को नियंत्रित करता है (CONTROLS ACNE & PIMPLES) :-
Mamaearth का रोज उपयोग करने से ये (नीम और टी ट्री फेस वाश) अधिक ऑयली स्किन को नियंत्रित करके नए मुँहासे और फुंसियों को रोकने में मदद करता है।
चेहरे से एक्सट्रा तेल निकालता है ( REMOVES EXCESS OIL):-
आपके चेहरे से एक्स्ट्रा तेल निकाल देता है जिससे आपकी त्वचा बिना रूखी या खिंचाव के पूरी तरह से साफ और तेल मुक्त हो जाती है।
स्किन को शुद्ध करता है (PURIFIES SKIN) : –
नीम का अर्क स्किन को साफ़ करने में मदद करता है और इसके लचीलेपन में सुधार करता है। यह त्वचा से जमी गंदगी, तेल और अशुद्धियों को धीरे से हटाता है, जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ बनती है।
एंटी बैक्टीरियल (ANTI BACTERIAL) : –
नीम और टी ट्री ऑयल के प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और क्लींजिंग गुण मुंहासों और फुंसियों के नियमित ब्रेकआउट को रोकते हैं।
प्राकृतिक और विष मुक्त (NATURAL & TOXIN FREE) :-
फेस वाश पूरी तरह से सल्फेट्स, सिलिकॉन्स, पैराबेन्स, Phthalates और कृत्रिम रंगों से मुक्त है।
DIRECTION TO USE ( यूज़ करने का तरीका )
- Apply a small amount on wet face (गीले चेहरे पर थोड़ी सी मात्रा में लगाए)
- massage with you fingertips on circular motion (अपनी उंगलियों से गोलाकार गति में मालिश करें)
- rinse off with water and pat dry (पानी से धोकर सुखा लें)

Disclaimer :-
यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है इसमें कोई भी केमिकल यूज़ नहीं किया गया है | इसे मैंने भी यूज़ किया है तो मुझे कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला है | इसके मैंने और भी फेस वाश यूज़ किये है जिसका मुझे अच्छा रिजल्ट मिला है | जिसका रिव्यु मैं अगले पोस्ट पर बताउंगी | जहां तक मेरा मानना है इसमें कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है | मगर फिर भी इसे आप यूज़ करने से पहले अच्छे से छानबीन जरूर करें और तभी यूज़ करें |
Click Here to buy Mamaearth Tea Tree Natural Face Wash
For more beauty Click here