Papaya Fruit facial at home
गर्मी का सीजन अपने साथ त्वचा की कई समस्याओं को लेकर आता है जैसे की स्किन टैनिंग, रैशेज, झुर्रियां, फोड़े-फुंसी आदि। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आपको अच्छी समर स्किन केयर की जरूरत होती है । इसके लिए आपको किसी केमिकल प्रोडक्ट्स का यूज ना करना पड़े तो ज्यादा अच्छा है । आप जितना हो सके नेचुरल तरीके से स्किन की खूबसूरती को बरकरार रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप खुद से ही होममेड फेस पैक बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे की खूबसूरती गर्मी के दिनों में भी बनी रहेगी। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान से फ्रूट फेशियल के कुछ स्टेप्स के बारे में बताएँगे जिससे इस गर्मी में आपकी खूबसूरती बनी रहे।तो इनमें से एक है पपीता फ्रूट फेसिअल – तो आइये शुरू करते है –
Papaya Fruit facial at home
Steps
- Face cleaning
- Steaming
- Exfoliate
- Face massage
- Face pack
1.फेस क्लीनिंग

- फेस क्लीनिंग के लिए एक कॉटन लेकर थोड़ा सा गुलाब जल लेकर अपने चेहरे और गर्दन को धीरे से साफ करें।
- गुलाब जल त्वचा को साफ, शुद्ध और टोन करता है।
2. स्टीमिंग



- स्टीम लेने से आपके पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा मुलायम और एक्सफोलिएट करने में आसान हो जाती है।
- आधा भरा हुआ पानी का कंटेनर लें और इसे उबाल लें।
- फिर इसे गैस बंद करके हटा लें। फिर स्टीम लें
- इसके लिए कंटेनर की ओर हल्का झुकें और अपने सिर और बर्तन को एक तौलिये से कवर कर लें।
- अपने चेहरे को अधिकतम 2 मिनट तक स्टीम दें।
- वैकल्पिक रूप से, आप गर्म पानी में तौलिये को भिगोकर और इसे चेहरे पर रखकर स्टीम ले सकती हैं।
- लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तौलिया बहुत ज्यादा गर्म न हो।
- इसे कुछ सेकेंड के लिए रखें और फिर 2 मिनट के लिए प्रक्रिया को दोहराएं।
3. एक्सफोलिएट

Ingredient सामग्री
पपीता प्यूरी- 2 बड़े चम्मच
चावल का आटा- 1 बड़ा चम्मच
चीनी- 1 बड़ा चम्मच
शहद- 2 बड़े चम्मच
विधि { how to use }
- एक बाउल लें और इसमें पपीते की प्यूरी, चावल का पाउडर, चीनी और शहद मिलाएं।
- इस मिश्रण की थोड़ी मात्रा अपनी उंगलियों में लें और इसे अपने गीले चेहरे पर लगभग 3 मिनट तक धीरे से स्क्रब रगड़े करें।
- आप इससे अपने ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी हटा सकती हैं।
- फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
4. फेस मसाज

Ingredientसामग्री
पपीता की प्यूरी- 2 बड़े चम्मच
एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच
शहद- 1 बड़ा चम्मच
विधि { how to use }
- एक बाउल में पपीते की प्यूरी, एलोवेरा जेल, नींबू का रस और शहद लें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और अपने गीले चेहरे पर धीरे से मसाज करें।
- त्वचा को ज्यादा स्मूथ और शाइनी बनाने के लिए अपनी उंगलियों को ठंडे दूध में भिगोएं और धीरे से अपने चेहरे और गर्दन की मसाज करें।
- फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
Benefits फायदे
- पपीते की यह मसाज क्रीम आपकी त्वचा में आसानी से ऑब्जर्व हो जाती है और झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करती है।
- यह आपकी ड्राई और डैमेज त्वचा को सुपर सॉफ्ट और शाइनी बनाती है और इससे त्वचा की रंगत निखरती है।
- इससे त्वचा का प्राकृतिक कोलेजन भी बढ़ता है और त्वचा फिर से तरोताजा हो जाती है।
5. फेस पैक


Ingredient सामग्री
पपीता प्यूरी- 2 बड़े चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 बड़ा चम्मच
कच्चा दूध- 2 बड़े चम्मच
बेसन- 1 बड़ा चम्मच
विधि { how to use }
- त्वचा को गोरा करने वाला फेशियल मास्क बनाने के लिए पपीते की प्यूरी, बेसन, मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध लें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
- 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और ठंडे पानी से धो लें।
Benefits फायदे
- यह उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फेस पैक है, जिनकी त्वचा धूप के कारण डैमेज, ड्राई और डल हो गई है।
- यह त्वचा को शुद्ध और पोषण देता है, डैमेज स्किन सेल्स को तोड़ता है, और नेचुरल ग्लो देता है जिससे आपकी त्वचा में शाइन आती है।
Disclaimer
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अन्यथा हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है |
For more beauty tips Click here