How to do Pedicure
पेडीक्योर एक ऐसा साधन है जिससे आपके पैरों की मालिश और मसाज हो सके | जिससे आपके पैरों सुन्दर और आपके पैरों की थकान दूर की जा सके |
MATERIAL
Electric heter , Shampoo, Hydrogen, Plastic tub, Cotton, Towel , Nailpolish, Stool ya Chowki, Pedicure set, Heel brush, Pormic stone |
Theory
क्योंकि हमारे शरीर का भार पैरों पर होता है | हमारे पैर हमें दिन में चलने-फिरने में मदद करते है | जबकि यह बहुत जरूरी है कि हम हफ्ते में एक या दो बार हम अपने पैरों का पेडीक्योर करें उससे न केवल पैरों की सुंदरता बढ़ती है | बल्कि पैरों को बहुत आराम मिलता है |
Procedure
- सबसे पहले कस्टमर को पेडीक्योर करने से पहले उसके पैरों को सिंपल वाटर से धोए |
- इसके बाद एक प्लास्टिक टब में गुनगुना पानी लेकर उसमें हाइड्रोज़न, शैम्पू, डेटॉल डालकर अच्छी तरह से मिलाये |
- अगर हाइड्रोज़न नहीं है तो आप इसकी जगह नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती है |
- फिर कस्टमर के पैर को उसमें डुबा देंगे ताकि `कस्टमर के पैरों में किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन या परेशानी न हो |
- फिर रिमूवर से नेलपॉलिश रिमूव करेंगे|
- पैरों के नाखूनों शेप बनाने के लिए मैटल फाइलर का ही प्रयोग करेंगे क्योंकि पैरों को गर्म पानी में रखते है |
- शेप बनाने के बाद पैरों को वापस गर्म पानी में डुबो देंगे ताकि तलवे नरम हो जाये |
- फिर पोर्मिक स्टोन या हील ब्रश से तलवों को साफ़ करेंगे |
- qtical, कटर , पुशर और क्लीनर से नाखूनों को साफ़ करेंगे |

- नेल्स साफ़ करने के बाद मसाज क्रीम से पैरों की मसाज करेंगे | मसाज को कम से कम 10-15 मिनट दोहराएंगे |
- मसाज को एक बार ऊपर एक बार नीचे ऐसे करेंगे जिससे पैरों को आराम मिलता रहे और इससे रक्त संचार ठीक रहता है|
- मसाज होने के बाद पैरो को हॉट टॉवल (टॉवल को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़कर ) से स्किन को पोंछ दें |
- जिससे रोमछिद्र बंद हो जाये | फिर लास्ट में base coat , नेलपॉलिश topcoat लगाएंगे |
- इसे आप खुद भी घर पर कर सकती अपने आप से |
ध्यान रखने वाली बातें
- पेडीक्योर करते समय कस्टमर के पैरों को डेटॉल वाले पानी से अवश्य धुलें |
- पेडीक्योर करते समय पानी का तापमान सामान्य रखें |
- यदि किसी के पैरों में किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी हो तो उसके पैडीक्योर नहीं करेंगे |
- बल्कि उसे डॉक्टर के पास जाने की सलाह देंगे |
- अधिक सूजन वाले पैरों पर नमक पानी से सफाई करेंगें |
- पेडीक्योर करने से पहले व करने के बाद अपने पैरों को साबुन से अच्छी तरह धो ले |
- ताकि आपके पैरों में किसी प्रकार का इन्फेक्शन न हो |

For more beauty tips