Summer Makeup Tips

गर्मियों में ज्यादा ब्राइट मेकअप करने से आपको बचना चाहिए | समर में अधिकतर लाइट मेकअप ही करें | इससे आप फ्रेश और यंग नज़र आएंगी |
1- समर में सनस्क्रीन ऐसे लगाएं
- समर में त्वचा को तेज़ धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाना चाहिए |
- इसलिए घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले एसपीएफयुक्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं |
- इससे आपकी त्वचा सनबर्न से बची रहेगी और त्वचा की ख़ूबसूरती भी बरकरार रहेगी |
2- समर में मॉइश्चराइज़र ऐसे लगाएं
- समर में आप मॉइश्चराइज़र ज़रूर लगाएं |
- कई लोग समर में मॉइश्चराइज़र नहीं लगाते |
- क्योंकि उन्हें लगता है कि मॉइश्चराइज़र स़िर्फ विंटर में लगाना चाहिए |
- लेकिन आप ऐसा कभी न करें | समर में स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए ऑयल फ्री लाइट मॉइश्चराइज़र लगाएं |
3- समर में कंसीलर ऐसे लगाएं
- समर में ज़रूरी हो तो ही कंसीलर लगाएं |
- कंसीलर लगाते समय पूरे चेहरे की बजाय आंखों के नीचे और दाग़-धब्बों पर ही कंसीलर लागए |
4- समर में फाउंडेशन ऐसे लगाएं
- समर में लाइट ऑयल फ्री फाउंडेशन ही लगाएं |
- इससे स्किन सुंदर दिखती है और चेहरा चिपचिपा भी नहीं दिखता है |
- समर में एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल करें |
- ताकि सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी त्वचा को कोई नुक़सान न हो |
- समर में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें |
- गर्मियों में पसीना बहुत आता है इसलिए लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें |
- इसी तरह शाइनी फाउंडेशन का इस्तेमाल भी न करें |
- इस मौसम में कम से कम मेकअप करने की कोशिश करें |
5- समर में लिपस्टिक ऐसे लगाएं
- समर में हैवी लिप मेकअप से बचें |
- डेली मेकअप के लिए स़िर्फ लिप ग्लॉस ही काफ़ी है |
- समर में लिपस्टिक लगाते समय मैट की बजाय क्रीमी लिपस्टिक को लगाएं |
- समर में लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं |
- पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक समर में आपको यंग और फ्रेश लुक देगी |
6- समर के लिए हेयर केयर टिप्स
- समर में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं |
- इसलिए गर्मियों में बालों को जहां तक हो सके बांधकर ही रखें.
- समर में हर दूसरे या तीसरे दिन बाल धोएं | इससे आप फ्रेश महसूस करेंगी |
- समर में तेज़ धूप से बालों की रक्षा करने के लिए घर से बाहर निकलते समय बालों को स्कार्फ से कवर करें |
7-समर के लिए स्किन केयर टिप्स
- समर में फ्रेश और क्लीन लुक पाने के लिए दिन में दो-तीन बार फेस वॉश से चेहरा धोएं |
- मेकअप से पहले चेहरे पर आइस से रब करें |
- आइस रब करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिकता है |
- समर में अपने पास ब्लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें |
- ताकि जब भी ज़रूरत हो,आप इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटा सकती हैं |

For more beauty tips Click here