Take care of skin these ways
चेहरा अगर साफ और चमकदार हो है तो आप खुश रहते हैं | चेहरे पर ग्लो पाने के लिए प्राकृतिक तरीकों को कई लोग आजमाते हैं | ज्यादाततर लोग आज भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर हैं | इससे न सिर्फ आपके पैसे की बर्बादी होती है बल्कि कई तरह के साइडइफेक्टस भी हो जाते हैं | पर क्या आप जानते हैं कि अगर आप नियमित रूप से प्राकृतिक चीजों को लगाने से चेहरे पर ना तो कोई साइड इफेक्ट होगा और न ही पैसे की बर्बादी होगी | हमारी त्वचा प्रदूषण और तनाव की वजह से अपनी चमक खो देती है इसलिये त्वचा की नियमित देखभाल करना जरुरी है | अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो हम आपको बताते है कुछ टिप्स जिसे आपभी आजमा सकते है –
Take care of skin these ways
1. हल्दी
- एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और एक चम्मच गुलाबजल मिलाये |
- चेहरे पर इसे हल्के हाथों से गोलाई में मलें |
- फिर ऐसे ही छोड़ दें। बीस मिनट बाद चेहरा हल्के गुनगुने पानी या ताजे पानी से धो लें |


2. मुल्तानी मिट्टी
- आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टीमें 1 चम्मच टमाटर का रस मिक्स करें |
- मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं अगर आपकी स्किन ऑइली है तो उस पर मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं।
- इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा |
- इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाए रखने के बाद हल्के गरम पानी से धो लें।


3. फेशियल स्टीमिंग
- फेशियल स्टीमिंग चेहरे को स्टीम देना एक पुराना तरीका है
- जिसमें स्किन की गंदगी पोर्स से निकल जाती है और चेहरे पर ग्लो आ जाता है।
- अपने चेहरे को गरम पानी की भाप कम से कम 5-7 मिनट तक अवश्य दें |


4. रोज वॉटर
- रोज़ वॉटर आपकी डल स्किन को और भी फ्रेश कर देता है |
- यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है | रोज वॉटर यूज करने के कई तरीके हो सकते हैं |
- या तो आप इसको अपने फेस पैक में डाल सकती हैं या फिर इसे ऐसे ही चेहरे पर यूज़ कर सकती हैं |


5. नींबू का रस
- इसमें एसिडिक गुण होते हैं जो आपकी स्किन को बेहतर बनाने के काम आ सकते हैं |
- नींबू का रस निचोड़ें और उसमें रूई डुबो कर अपनी स्किन पर वहां लगाएं जहां पर कालापन या ब्लैकहेड है|
- 5-10 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ सकता है |
- अगर आपका चेहरे में रुखा पैन या कोई कट हो तो लेमन रस बिलकुल भी न लगाए |

Disclaimer
आपकी स्किन और आपका शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अन्यथा हमारी कोई जिमेदारी नहीं होगी |
For more beauty tips Click here