जी हां दोस्तो तब्बू एक्ट्रेस नही बनना चाहती थी आखिर ऐसा क्यों आइए जानते है इसके बारे में –
तब्बू क्यों नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

दोस्तो बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू को आखिर कौन नहीं जानता पर क्या आपको मालूम है तब्बू कभी भी एक एक्ट्रेस नही बनना चाहती थी |आइए जानते है -
बात आगे बडाने से पहले हम आपको यह बता दे की बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू अपनी दीदी और अम्मी के कहने पर हीरोइन तो बन गई , पर उन्हें लगता था कि यह फील्ड उनके लिए नहीं है न चाहते हुए भी वो अभिनय करती रही |
सन 1985 में तब्बू जी ने पहली बार देव आनंद जी को फिल्म हम नौजवा में एक छोटा सा रोल निभाया था | उस समय तब्बू मात्र 14 साल की थी | उसी समय वह अपनी मम्मी के साथ हैदराबाद से मुंबई रहने आई थीं | दरअसल तब्बू की दीदी फरहा नाज हिंदी फिल्मों में काम करने लगी थी | तब्बू और फरहा शबाना आजमी की रिश्तेदार थी |
तब्बू ने देव आनंद जी की फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका तो कर ली थी, लेकिन एक्टिंग करने में उनकी ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी |

मैं बात करता हूं 1993 की | उस समय तक यह बात खूब मशहूर हो चली थी कि तब्बू की फिल्म प्रेम जो उन्होंने आठ साल पहले साइन की थी , वो कभी रिलीज नहीं होगी | दरअसल बोनी कपूर ने आपने छोटे भाई संजय कपूर के डेब्यू के लिए प्रेम फिल्म को चुना था |
हीरोइन बनी तब्बू

इस फिल्म को शूटिंग खिंचते खिंचते इतनी लंबी हो गई की पूरी इंडस्ट्री में इसका मजाक बनने लगा | इस फिल्म के एक गाने को रिहर्सल के दौरान पहली बार तब्बू को देखा गया था | गाने की कोरोग्राफी जानी मानी कोरोग्राफर सरोज खान जी कर रही थी | सफेद सलवार कुर्ते में तब्बू निहायत सादी लग रही थी | पहचान में नहीं आ रही थी कि वो फिल्म की हिरोइन हैं |

सरोज खान ने जब उनसे परिचय करवाया तब मालूम चला कि वो फरहा की बहन हैं l
फिल्म प्रेम के रिलीज होने से पहले तब्बू की अजय देवगन के साथ की हुई फिल्म विजयपथ रिलीज हो गई l

जी हां दोस्तो ये सच है कि फिल्म प्रेम के रिलीज होने से पहले तब्बू की अजय देवगन के साथ की हुई फिल्म विजयपथ रिलीज हो गई l उस समय इस फिल्म का गाना ‘ राह में उनसे मुलाकात हो गई ‘ खूब चला था I
इस फिल्म के बाद तब्बू को न्यू कमर फिल्म फेयर का अवार्ड भी मिला l इस फिल्म की सलफता के बाद उनका फिल्मों के प्रति रुझान बढ़ता गया और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा l उन्होंने कई फिल्में की जिसमें कुछ साउथ इंडियन भी थी l
दोस्तो मैं आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी l मैं मिलता हूं आपसे जल्द किसी इंट्रेस्टिंग से टॉपिक के साथ जय हिंद |
जय माता दी?
For more Entertainment Click here