रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता हैं?

दोस्तो आज हम बात करेगे हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है l

दोस्तो हनुमान जी हो कलयुग का भगवान कहा जाता है लेकिन आपको ये मालूम है की हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है ?
दोस्तो हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करने हमारे मन को शांति प्राप्त होती है | हनुमान चालीसा का पाठ करने सब कष्ट का निवारण होता है| हनुमान चालीसा का पाठ करने आप निरोगी रहते है और आप के अंदर का भय भी दूर हो जाता है |
दोस्तो हनुमान चालीसा में एक लाइन है जिसको रोज पढ़ने से आपके सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है आइए जानते है वो कौन सी लाइन है -
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
इस चौपाई का नियमित रूप से पाठ करने से आपके सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है l
अब बात करते है हनुमान चालीसा पढ़ने का नियम क्या है l
तो मैं कहूंगा जी हा दोस्तो हनुमान जी पूर्ण ब्रह्मचारी है उन्हे शुद्धता का देवता माना जाता है इस लिए हनुमान चालीसा पढ़ने से आपको स्नान करके अच्छे कपड़े पहने कर आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना है |
हनुमान चालीसा पढ़ने का समय व दिन

देखिए दोस्तो पूजा पाठ करने का कोई समय नहीं होता लेकिन अगर हमारे शास्त्रों की बात करे तो ब्रह्मा मूहर्त सबसे शुभ माना जाता है | इस समय आप हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है |
दोस्तो मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है इस लिए आप इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं और आप चाहे तो रोज कर सकते है भगवान दिन समय नहीं देखते है बस वह आपका भक्ति भाव देखे है |
आशा करता आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो बोलिए जय श्री राम ?
जय माता दी ?