Sourav Joshi
जी हां दोस्तो आज हम बात करने वाले भारत के नंबर 1 ब्लॉगर सौरव जोशी के बारे में | आज हम जानेंगे की एक छोटे से परिवार का लड़का दुनिया का नबर 1 ब्लॉगर कैसे बना |

दोस्तो सौरव जोशी को आज के समय में कौन नहीं जानता शायद ही कोई ऐसा होगा जो इन्हें नहि जनता |सौरव जोशी middle class परिवार से है | सौरव के पाप मजदूरी करके उनका घर चलते थे | ये सब सौरव को अच्छा नहीं लगता था लेकिन सौरव कर भी क्या सकते थे | लेकिन सौरव को आर्ट में बहुत ही अच्छा ज्ञान था जोकि आप उनके यूट्यूब चैनल Sourav joshi arts में देख सकते है |
सौरव जोशी ने अपने कैरियर की शुरुआत इसी चैनल से को जहां उन्होंने अपना पहला वीडियो अपलोड किया हालाकि उसमें व्यूज नहीं आए जिससे सौरव काफी निराश हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वह दिन रात आपने आर्ट्स पर काम करते रहे और आखिर कार उनके वीडियो पर व्यूज आने लगे |
नंबर 1 ब्लॉगर बनने तक का सफर

दोस्तो आपको सौरव जोशी का यूट्यूब चैनल Sourav joshi vlogs तो मालूम ही होगा जिसमें आज इसमें सब्सक्राइबर 18.5M है l लेकिन अगर आप इस चैनल को नही जानते तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इनके यूट्यूब चैनल पर वीडियो देख सकते है l
दोस्तो जब सौरव का आर्ट्स वाला चैनल ग्रो होने लगा तब उन्होंने ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्हें अच्छे परिणाम मिले l और वहां दिन रात मेहनत करके भारत के नंबर 1 ब्लॉगर बन गए l
दोस्तो स्टोरी थोड़ी छोटी थी पर मैं आशा करता हूं की आपको सौरव जोशी के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा मैं मिलता हूं आपसे किसी नए टॉपिक के साथ जय हिंद
जय माता दी ?