Men Fashion Tips (पुरूषो के लिए फैशन टिप्स)

आमतौर पर ड्रेसिंग स्टाइल फॉलो करने के लिए महिलाओं के पास कई ऑप्शन होते हैं | मगर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के पास ड्रेस सेलेक्शन को लेकर लिमेटेड विकल्प ही होते हैं| लेकिन परफेक्ट स्टाइल पाने के लिए इतना ही काफी है | अगर आप चाहें तो कुछ आसान ड्रेसिंग सेंस फॉलो करके अपने लिए बेस्ट ड्रेस चुनने के साथ-साथ परफेक्ट लुक भी अपना सकते हैं | दरअसल पैंट, जींस, ट्राउजर, शर्ट, टी-शर्ट और जैकेट जैसे कैजुअल वियर सभी मेंस कैरी करते हैं | मगर कुछ ड्रेसेस आपकी स्टाइलिंग को परफेक्ट करने का काम करती है | तो कुछ कपड़ों में आपका लुक फीका सा लगने लगता है| ऐसे में प्रॉपर ड्रेसिंग सेंस फॉलो करके आप अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं | तो आइए जानते हैं आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ आसान से टिप्स -
Men Fashion Tips
कलर और फिटिंग का रखें ध्यान

दोस्तो ज्यादातर मेंस ब्लैक, ग्रे ,ब्लू या वाइट कलर के कपड़े पहनना पसंद करते है मगर आप अपने हिसाब से अपने लुक को एन्हांस करने के लिए ब्राइट कलर के कपड़ो का चुनाव कर सकते है साथ ही बेस्ट लुक पाने के लिए कपड़ो की फिटिंग को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है |
घड़ी और चश्मा लगाना न भूलें

क्लासी और स्मार्ट लुक कैरी करने के लिए आउटफिट के साथ-साथ कुछ एसेसरीज भी जरूरी होती है | ऐसे में आप अपनी ड्रेस और कलाई पर सूट करने वाली घड़ी कैरी कर सकते है | वहीं गुड लुकिंग लगने के लिए ट्रेडिंग फ्रेम वाला चश्मा भी कैरी कर सकते है |
लुक को अवॉयड न करें

बेस्ट ड्रेस और शूज कैरी करने के बाद भी कुछ छोटी-छोटी गलती आपके लुक को बिगाड़ सकती है | इसलिए तैयार होने के बाद एक बार अपना पूरा लुक जरूर चेक करें | साथ ही नाखूनों की ट्रिमिंग और हेयर स्टाइल को भी बिल्कुल अनदेखा न करें |
जूतों की वैरायटी

सही स्टाइलिंग के लिए ब्लैक या ब्राउन कलर के जूतों का चुनाव आपके लुक के लिए सही रहेगा l
आशा करता हूं ये कुछ फैशन टिप्स आपके काम आयेगी l
जय माता दी ?