अगर आप न्यू हैंडबैग खरीदने का मन बना रही हैं, तो यहाँ देखिये ट्रेंडी बैग की लिस्ट
New trending purse/bag list

फैशन के बढ़ते दौर में आउटफिट्स, फुटवियर्स और ऐसेसरीज़ ही नहीं बल्कि बैग्स भी पर्सनेलिटी का एक हिस्सा बन चुके हैं। अगर आप सिंपल लुक के साथ ट्रेंडी बैग लेना पसंद करते हैं तो यह आपको और भी स्टाइलिश लुक दे सकता है। मौसम, जरूरत और खास मौकों के लिए मार्केट में बैग्स की काफ़ी सारी प्राइज में अवेलेबल है | जिसके चलते बैग्स लेना काफी कन्फ्यूजिंग हो जाता है। इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपको बताते है इस समर में कौन से बैग्स ट्रेंड में है , जो आपको स्टाइलिश लुक देंगे –
New trending purse/bag list
1- बकेट बैग



- इस समर सीजन अगर आप ट्रैवल या पिकनिक का प्लान कर रहे हैं तो बकेट बैग बिलकुल परफेक्ट ऑप्शन है ।
- इसमें आप अपनी जरूरत के सभी लाइट वेट आइटम्स साथ रख सकती हैं।
- अगर आप वर्किंग वुमन, प्रोफेशनल फोटोग्राफर और ट्रैवलर है तो ऐसे में अपने जरूरत के सभी आइटम्स आसानी से ले अपने साथ कैरी कर सकती है।
2- शोल्डर बैग



- दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए जा रही है |
- या फिर ऑफिस मीटिंग के लिए तो आपके लिए शोल्डर बैग से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता।
- इसमें आप लैपटॉप से लेकर दूसरे गैजेट भी कैरी कर सकते हैं ,और अगर फैशन की बात करें तो मिनी शोल्डर बैग अच्छा रहेगा l
3- हाफ़ मून बैग


- यह 90′ के दशक से एंपायर्ड पेटर्न है जो अपने कैजुअल लुक की वजह से हर दिन यूज करने वाला बैग है।
- बाहर से छोटा सा दिखने वाला यह बैग खोलने के बाद काफी स्पेशियस होता है |
- जिसमें काफी सामान आसानी से आ जाता है।
- आप इसे शर्ट- पेंट और ब्लेजर के साथ कैरी करें | तो यह आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा |
4- क्लासिक क्रॉस बॉडी



- क्रॉसबॉडी बैग कैरी करने में इजी होने के साथ ही आपके हर आउटफिट के साथ अच्छा लगता है।
- अगर आप एडवेंचर्स पर्सन है तो इससे अच्छा हैंड-फ्री विकल्प दूसरा नहीं हो सकता |
5- कोइन पर्स


- आजकल कोइन पर्स कैरी करना खूब चलन में है खासकर सेलिब्रिटीज के बीच।
- जैसा की इसके नाम से ही जाहिर है कि इसमें ज्यादा सामान कैरी नहीं किया जा सकता।
- यह पर्स कैजुअल लुक को काफी कॉन्प्लीमेंट करता है।
6- चैन बैग



- सबसे वर्सेटाइल बैग चैन बैग है | यह स्मॉल साइज में हो या लार्ज हर आउटफिट के साथ फैशनेबल लगता है।
- स्ट्रीट स्टाइल आउटफिट के साथ आप वॉलेट साइज बैग कैरी कर सकती है |
- वही पार्टी लुक के लिए ब्रॉड चैन आपको देगा बोल्ड लुक।
For more fashion tips Click here