Aloo Bhujiya recipe

Aloo Bhujiya recipe

मार्केट में वैसे तो कई सारे डिलिशियस स्नैक मिलते है | लेकिन इन्हे घर में बनाने के अलग ही मजा है | मीठे के साथ कुछ नमकीन स्नैक बनाना हो तो खट्टी मीठी आलू की भजिया बनाये | इसे बनाने में बिल्कुल मेहनत लगेगी और ये जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी | तो आइये शुरू करते है आज की स्पेशल रेसिपी आलू भजिया –

Aloo Bhujiya recipe

आवश्यक सामग्री

आलू – 4-5
बेसन – 2 कप
चावल का आटा – तीन चौथाई कप
चाट मसाला – आधा चम्मच
गरम मसाला- आधा चम्मच
जीरा पाउडर – आधा चम्मच
अमचूर पाउडर – आधा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
लाल मिर्च – आधा चम्महच
चीनी – एक चम्मच
बादाम- 50 ग्राम
काजू – 50 ग्राम
किशमिश – 50 ग्राम
तेल – तलने के लिए

विधि [Aloo Bhujiya recipe ]

  • सबसे पहले आलू बाउल कर लें | इसके बाद इसको छील कर कद्दूकस कर लें |
  • अब इसमें चावल का आटा और बेसन मिलाकर अच्छे से मिक्स करें |
  • अब चीनी , लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, चाट मसाला, गरम मसाला, नमक ,अमचूर , जीरा पाउडर डालकर चम्मच से मिक्स करें |
  • और दो से तीन चम्मच तेल डालें | सारी चीज़ो को मिक्स करके आटे की तरह गूँथ लें |
  • अब एक पैन लें उसमें तेल डालकर काजू, बादाम , किशमिश फ्राई करें |
  • इन्हे टिश्यू पेपर में निकाल लें |

अब आगे

  • कढ़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखे | सेव बनाने वाली मशीन में आलू के आटे को भरें |
  • और महीन आकार में तेल में निकाल लें |
  • अब इसे धीमी आंच पे गोल्डन फ्राई होने तक तले |
  • और आलू भुजिया को नैपकिन पेपर में निकाल कर रखें | जिससे सारा एक्स्ट्रा तेल को सुखा लें |
  • अब इस आलू भुजिया के साथ ड्राई फ्रूट को मिला दें |
  • लीजिये तैयार है आलू की खट्टी मीठी भुजिया |

For more recipes Click here

By Diksha Kushwaha

Hi , My Name is Diksha Kushwaha. I love to write beauty tips content and food recipes.