एक महीने में परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

दोस्तो UP Board 10th & 12th की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है और बहुत से मेरे भाई ऐसे है जिन्होंने साल भर कुछ नहीं किया अब ऐसी में वो ये सोच रहे होंगे की एक महीने में परीक्षा की तैयारी कैसे करे तो आज इस ब्लॉग में हम ये जानेंगे की एक महीने में परिक्षा की तैयारी कैसे करे तो चलिए शुरू करते है |
परीक्षा के तैयारी के लिए टाइमटेबल बनाये
दोस्तो किसी भी कार्य को करने के लिए समय का निर्धारण बहुत जरूरी होता है ऐसे में अगर बात करे परीक्षा की तो सबसे पहले आपको एक टाइमटेबल बनाना होगा | यह बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है तो ऐसे में हमे इन बचे हुए समय का सही तरीके से बोर्ड एग्जाम की तैयारी में लगाना होता है तो इन परीक्षा से बचे हुए 1-1 मिनट हम सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है|
इन बातो का रखे ख्याल
दोस्तो अगर आप परीक्षा के एक महीने में कुछ करना चाहते है तो एक बातो का ख्याल जरूर रखे
- पढ़ाई करने के लिए एकांत जगह का चुनाव करें. ऐसी किसी जगह पर पढ़ाई करें, जहां टीवी व लोगों का शोर न हो |
- पढ़ाई का सही समय तैयार करें. इससे आपका रूटीन सेट होगा और पढ़ाई करने व चीजों को याद करने में ज्यादा मदद मिलेगी.
- बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए टाइम टेबल बनाएं. इससे आप हर विषय को बराबर समय दे सकेंगे और सिलेबस पूरा करने में मदद मिलेगी.
- टॉपिक्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर याद करें. इससे एक साथ बोझ नहीं पड़ेगा|
- जिस विषय की कम तैयारी है, उसे लिस्ट में पहले प्राथमिकता दें. उसे कभी भी आखिरी मोमेंट के लिए न छोड़ें |
- लगातार 40 मिनट पढ़ने के बाद बीच में एक शॉर्ट ब्रेक जरूर लें. ध्यान दें कि यह ब्रेक 10 मिनट से ज्यादा का न हो |
दोस्तो परीक्षा में जो सबसे जरूरी होता है वो है आत्मविशावश अगर आप फुल कॉन्फिडेंट होगे तो आप परीक्षा में। अवश्य ही टॉप करेगे तो आप अपने आप पर पूरा विश्वास रखे l
जय माता दी ?