ॐ नाम के उच्चारण के लाभ

ओम नाम से ये सारी सृष्टि है ओम नाम से ही ऊर्जा है दोस्तो ओम नाम का उच्चारण हमारे जीवन में बहुत लाभकारी है ॐ से ही सारे मंत्र है दुनिया का कोई भी ऐसा मंत्र नही है जिसमें ॐ ना हो I

दोस्तो ॐ नाम के उच्चारण से हमारे शरीर को एक अलग ही ऊर्जा प्रदान होती है l ॐ नाम के निरंतर उच्चारण से सारे बिगड़े काम बनते है l ॐ से ही हमारा जीवन है ॐ से सभी देवगढ़ है ॐ नही तो कुछ नहीं l ॐ नाम हमारे लिए बहुत ही लाभकारी है l ॐ नाम के उच्चरण से मन में वो शांति का भाव और परम सुख का आनंद प्राप्त होता है l ऐसी है हमारी ॐ नाम की महिमा I
ॐ नाम का उच्चारण करने का सही समय

दोस्तो ॐ नाम का उच्चारण करने का वैसे कोई समय नहीं है लेकिन अगर आप इसे ब्रह्म मुहूर्त में करे तो उसका परिणाम अलग ही होगा l ॐ ऐसी शक्ति जिसे हम महसूस कर सकते हैं l
आशा करता हूं आपको ॐ नाम के उच्चारण के लाभ अच्छे लगे होंगे
जय माता दी ?