Samsung 5G smartphones

सैमसंग ला रहा है नया 5g स्मार्टफोन

Samsung 5G smartphones
सैमसंग इस साल नए स्मार्टफोन लांच करने वाला है | जिसमें एंट्री लेवल, मिड रेंज , और फ्लैगशिप शामिल किये गए है |
कंपनी अब अपनी F- सीरीज नया फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है | F- सीरीज एक मिड रेंज के बजट में पेस किया जायेगा | जिसकी कीमत 10 हजार से 20 हजार के आस पास रखने का टारगेट है | कंपनी ने ये तय कर दिया है कि F14 5G को 24 मार्च को भारत में लांच करेगा | तो आइये अब बात करते है इस नए समर्टफोने सैमसंग F14 में कौन कौन से फीचर दिए गए है |

Samsung 5G smartphones

Launch date Samsung F14 5G

Samsung 5G smartphones
Samsung F14 5G को फ्लिफ्कार्ट की ऐप्प पर देखा गया है | माक्रोसॉफ़्ट ने ये दावा किया है कि 24 मार्च को दोपहर 12 बजे ये फ़ोन लांच किया जायेगा |

Designs –

अब बात करते है इसी डिजाइन के बारे में | Samsung galaxy F14 5G में बैक फ्लैट और कवर कार्नर दिए गए है | इस फ़ोन में dual camera दिया गया है | इसके दायी तरफ वॉल्यूम रॉकर और बायीं तरह सिम ट्रे दी गयी है | वही इसके सामने की तरह मोटा फोरहेड डिसेंट साइज का बेजल्स है |

Specs –

इसमें 90Hz रिफ्रेज रेट के साथ 6.6 इंच का FHD+ रिजुलेशन शामिल है | तस डिवाइस 13 5G बैंड के लिए समर्थन के साथ आएगा | यह एंड्राइड 13 आधारित one UI 5.0 के साथ पहले से ही लोड होगा और 2 प्रमुख एंड्राइड अपडेट्स और 4 सुरक्षा का वादा करेगा |

Camera

इसमें पीछे की तरफ 50 mp का कैमरा , 13 mp का सेल्फी कैमरा है | और एक साइड में माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है |

Battery –

इस 5G फ़ोन में 5W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 60000 mah की बैटरी दी जाएगी | ये फ़ोन एंड्राइड 13 पर चलेगा |

By Diksha Kushwaha

Hi , My Name is Diksha Kushwaha. I love to write beauty tips content and food recipes.